प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज। कैंट पुलिस ने हाईकोर्ट फ्लाईओवर पर युवक से मोबाइल छिनैती के दो आरोपियों को प्रेमनगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी शशांक विश्वकर्मा निवासी मुंडेरा धूमनगंज और वीरेंद्र भारतीया निवासी गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर धूमनगंज हैं। आरोपियों के पास से दो तमंचा, चार कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया है। दो सितंबर को हाईकोर्ट पुल पर जयंतीपुर धूमनगंज निवासी रविशंकर से स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही थी। आरोपियों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...