पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरा मोड़ के समीप झपटामार बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार का मोबाइल छीनकर फरार हो गया। वहीं बाइक सवार सड़क पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गौरा निवासी पंकज कुमार यादव अपने घर से महेंद्रपुर चौक जा रहे थे इसी दौरान गौरा मोड़ के समीप पीछे से एक सादे कलर की अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी के आए और उनके मोबाइल छिनतई कर पूर्णिया कि ओर तेज रफ्तार से भाग गए। मोबाइल छिनतई के दौरान चीन बाइक सवार पंकज कुमार यादव बीच सड़क पर गिर गए। जिससे उनके सर में गंभीर चोटिल हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया ले लिया गया जहां उनका एक निजी अस्पताल में चल रह...