हजारीबाग, अगस्त 24 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मोबाइल छिनतई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान डामोडीह कटकमदाग निवासी राजकुमार राम, पिता दीपक राम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से छिने गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 256/25 दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि टाटीझरिया निवासी बबीता देवी, पति कमल राम, झंडा चौक के पास मार्केटिंग करने आई थीं। उसी दौरान आरोपी ने उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...