देवरिया, सितम्बर 17 -- बरहज। नगर के पटेल नगर में बुधवार को मोबाइल चोरी की बात को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। जमकर लात-घूंसे और डंडे चले। घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी पर हुआ। पटेल नगर निवासी नन्हे चौहान 50 पुत्र स्व रामसुचित चौहान बुधवार की सुबह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। इसी बीच पड़ोसी यह कहकर झगड़ने लगे कि तुम्हारी बेटी ने मेरा मोबाइल चुरा लिया है। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी। मारपीट में नन्हे चौहान, उसकी पत्नी शैला देवी 45 व पुत्र विकास चौहान 22 घायल हो गए। उनके सिर में गम्भीर चोटें आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...