सीतामढ़ी, जून 18 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव निवासी मनोज तिवारी के मोबाइल चोरी कर यूपीआई के माध्यम से 55 हजार 500 रुपए की निकासी का मामला सामने आया है। मनोज तिवारी ने साइबर थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है। पीड़ित ने बताया है की वह 12 जून की संध्या साढ़े पांच बजे भाउर बाजार में सब्जी खरीदने गए थे, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके जेब से ओपो कंपनी की मोबाइल चोरी कर ली। उस मोबाइल में दो सिम कार्ड लगी थी, इसकी लिखित शिकायत बोखड़ा थाना में की गई है,13जून को जब वह अपने खाता से रुपए निकासी के लिए पीएनबी बनौल शाखा पहुँचे तो पता चला कि उनके खाता में रुपए नही है, तब वह बैंक अधिकारी से जानकारी ली, तो बताया गया कि यूपीआई के माध्यम से उनके खाता से रुपए की निकासी कर ली गई है। खाता के स्टेटमेंट निकालने पर चार ब्यक्तियों के खाते पर उक्त राशी का ट्रा...