मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर मोतिहारी के फेनहारा थाना क्षेत्र के चक दरबार मथुरापुर निवासी बादल कुमार का मोबाइल चुराते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा गया। इसकी सूचना पर पहुंची रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। पूछताछ में पकड़े गये युवक की पहचान नेपाल के पारस जिलांतर्गत बीरगंज थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी के मनोज कुमार के रूप में हुई। बादल कुमार के मोबाइल के साथ दो और मोबाइल मनोज ठाकुर के पास पुलिस ने बरामद किया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...