रांची, मई 27 -- रांची। लालपुर निवासी देवब्रत सेन गुप्ता नामक शख्स का मोबाइल चुराकर खाते से दो लाख की निकासी मामले में उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि 14 मई को उनका मोबाइल चोरी हो गया था। दो दिन बाद उनके खाते से दो लाख रुपए की निकासी कर ली गई। इसकी जानकारी बैंक स्टेटमेंट निकालने से पता चला। इसके बाद उन्होंने थाने में केस किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...