नई दिल्ली, मई 30 -- स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं और इनका इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग से लेकर बैंकिंग, सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग, डॉक्यूमेंट्स स्टोर करने और तमाम तरह की पर्सनल जानकारी को सेफ रखने के लिए करते हैं। ऐसे में फोन की सुरक्षा जितनी जरूरी है, उतनी ही जरूरी है यह जानना कि चार्जिंग जैसे काम से भी आपकी जानकारी खतरे में पड़ सकती है। हम बात कर रहे हैं Juice Jacking की, यह एक साइबर अटैक है जो मोबाइल चार्जिंग के जरिए आपके डिवाइस में पहुंच सकता है। Juice Jacking साइबर क्राइम का एक तरीका है, जिसमें हैकर्स पब्लिक चार्जिंग स्टेशन या नकली चार्जर की मदद से यूजर्स के डिवाइस से डाटा चुरा सकते हैं या मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं। आमतौर पर जब हम किसी एयरपोर्ट, मॉल, होटल या रेलवे स्टेशन पर लगे USB चार्जिंग पोर्ट का इस्त...