बगहा, जनवरी 13 -- नरकटियागंज। नगर के दिउलिया निवासी एक महिला का मोबाइल गुम हो जाने के बाद उसके खाते से 26 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है।घटना 10 जनवरी की है। मामले में महिला रूखशाना खातून ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है। आवेदन में उसने बताया है कि वह मार्केट में सामान खरीदने के लिए आई थी। इसी दौरान उसका मोबाइल कही गिर गया। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल नहीं मिला। मोबाइल गुम हो जाने के बाद उसके खाते से 26 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। मोबाइल लोकेशन की जांच पड़ताल चल रही है। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...