सहारनपुर, अगस्त 27 -- मोबाइल खरीदने के लिए एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीपीओ के निकट ई रिक्शा सवार वृद्ध से नगदी से भरा थैला झपट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने कुछ घंटे में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथ वारदात को अंजाम देने वाले उसके साथी अभी पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। आरोपी से नगदी, सामान व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि बेहट रोड स्थित भगवती कॉलोनी निवासी विनोद कुमार सोमवार को जब ई रिक्शा में जीपीओ के निकट से जा रहा था तभी ई-रिक्शा में बैठे एक बदमाश ने उससे नगदी से भरा थैला, जिसमें कुछ सामान, बैंक की पासबुक, चश्मा आदि भी थे, छीन लिया था और पीछे बाइक पर चल रहे अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। विनोद कुमार ने थाना सदर बाजार में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर...