पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया एवं कटिहार में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों के नींद हराम करने वाले अंतर जिला चोरी गिरोह के चार सदस्यों को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कटिहार जिले के पारा गांव निवासी मोहम्मद अंजार, आबादपुर थाना के आबादपुर सबरार निवासी मो रुकसेद, आबादपुर के धरमपुर निवासी मो तैयब एवं आबादपुर थाना के नारायणपुर निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि संजय कुमार को छोड़ बाकी चोरी की घटना में संलिप्त थे, जबकि संजय ने चोरी की ज्वेलरी रिसीव की थी। उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को मोबाइल दुकान और फिर 18 दिसंबर को ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले के खुला...