प्रयागराज, जनवरी 21 -- कालिंदीपुरम निवासी एक व्यक्ति को एप के जरिए टीवी रिचार्ज कराना महंगा पड़ गया। साइबर शातिरों ने मोबाइल हैक कर उसके खाते से लगभग 97 हजार रुपये उड़ा दिए। बुद्ध बिहार कालिंदीपुरम निवासी प्रवेन्द्र कुमार चौहान की तहरीर के मुताबिक उन्होंने एप के जरिए डिश टीवी रिचार्ज कराने के लिए कस्टमर केयर से संपर्क किया। कुछ देर बाद कॉल आई तो उनका मोबाइल हैक हो गया और बिना ओटीपी के उनके खाते से तीन बार में रुपये निकाल लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...