उन्नाव, दिसम्बर 30 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के गुलाबखेड़ा गांव स्थित बाजार से सोमवार रात घर लौटते समय मोपेड से गिर जाने से अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी पर पुलिस ने जांच के बाद शव का मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंजरी से मौत होने की पुष्टि हुई है। माखी थाना क्षेत्र के रुकनापुर गांव के रहने वाले 56 वर्षीय राजू रावत पुत्र सूरज बली गांव के बाहर अमरुद के बगीचे में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहता था। सोमवार दोपहर मोपेड से अमरुद बेचने के लिए गुलाबखेड़ा गांव की साप्ताहिक बाजार गया था। यहां से वह देर शाम लौट रहा था। इसी बीच बगीचे के पास रास्ते में ढलान पर मोपेड अनियंत्रित होकर पलटने से गंभींर रुप से घायल हो गया और रात भर वहीं पड़ा रहा। समय से उसे इलाज नहीं मिल सका।...