गिरडीह, सितम्बर 13 -- सरिया, प्रतिनिधि। जिले के पार्श्वनाथ मधुबन स्थित गुनायतन भवन में शुक्रवार को महावीरायातन फाउंडेशन द्वारा आयोजित विश्व मैत्री महोत्सव में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीआरपीएफ कैंप में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी, डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सम्मान समारोह में सरिया की मोनिला जैन को राज्यपाल के हाथों 'नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया, जिसने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। सरिया जैन समाज के विकास कुमार जैन, संतोष जैन, राजेश कुमार जैन, निर्मल कुमार जैन, रौनक जैन, सचिन जैन, रूपचंद जैन, राजीव जैन, संजय जैन और जैन महिलाओं का समूह भी बड़ी संख्या में मौजूद...