हाथरस, जनवरी 19 -- गांव रामपुर में ईंट भट्टा संचालक से मोना ठाकुर के नाम पर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ईंट भट्टे पर मुनीमगिरी करने वाले व्यक्ति का पुत्र निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है। बसंत बाग कालोनी निवासी संजीव कुमार अग्रवाल पुत्र स्व कालीचरन ने 15 जनवरी को थाना हाथरस गेट में तहरीर दी कि उसका ग्राम रामपुर थाना हाथरस जंक्शन में एक ईंटों का भट्टा है तथा पेन्ट की दुकान है । पांच जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर आया। अपने आपको नगला इमलिया का मोना ठाकुर बताते हुए 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी । तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसपी ने मामले की गंभीरता को देख...