नई दिल्ली, अगस्त 26 -- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं जिसका सीधा लाभ महिलाओं को मिलता है। ऐसी ही एक योजना-प्रधानमंत्री मातृ वंदना है। योजना के तहत मोदी सरकार कुछ शर्तों के साथ प्रेग्नेंट महिलाओं को 11 हजार रुपये तक का सहयोग देती है। आइए स्कीम के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।क्या है योजना यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मां और बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार करना है। साल 2017 से लागू योजना में लाभार्थी महिलाओं को आर्थिक मदद मिलती है। योजना के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे रकम ट्रांसफर की जाती है।कितने रुपये तक की मदद केंद्र सरकार की ओर से गर्भवती महिला को पहली संतान के लिए 5,000 रुपये दी जाती है...