हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 22 -- बिहार के जलाशयों को संकट से बचाने और इसके लिए गंगाजल आपूर्ति की योजना को केन्द्र की हरी झंडी मिल गयी है। केन्द्रीय जल आयोग ने योजना के पीपीआर को मंजूरी दे दी है। पहले चरण में राज्य के 23 जलाशयों में से छह जलाशयों को गंगाजल की आपूर्ति होगी। दो से तीन माह में इस योजना का डीपीआर भी बन जाएगा। इससे नवादा, लखीसराय, जमुई और मुंगेर जिलों को सूखे से भी निजात मिलेगी। साथ ही सिंचाई के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा। जल संसाधन विभाग योजना के कार्यान्वयन में जुट गया है। पहले चरण में बासकुंड, अमृत श्रीखंडी, जालकुंड, मोरवे, आंजन, गरही को गंगाजल मिलेगा। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण की तैयारी की जाएगी। इस योजना के तहत मानसून अवधि में गंगाजल को पाइप के माध्यम से दक्षिण बिहार के जलाशयों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए प्रा...