मेरठ, जून 12 -- मेरठ। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि मोदी सरकार के 11 साल देश का स्वर्णिम काल रहा है। उन्होंने कहा अब मोदी हैं तो मुमकिन है। असंभव भी अब संभव है। मोदी सरकार के 11 साल को लेकर पार्टी के कार्यक्रम को लेकर वह मेरठ पहुंचे। क्षेत्रीय कार्यालय पर पौधारोपण कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मीडिया से बातचीत की। उसके बाद भाजपा की जिला इकाई की ओर से कंकरखेड़ा बाईपास पर एक रिसार्ट में आयोजित प्रोफेशनल मीट प्रबुद्ध समागम सम्मेलन को संबोधित किया। मीट के संयोजक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह रहे। संचालन जिला महामंत्री अंकुर मुखिया ने किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा मोदी सरकार की योजना केंद्र में जन कल्याण और आम नागरिक के जीवन को आसान क...