रामगढ़, जून 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। केंद्र की भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा की ओर से लायंस क्लब में रविवार को जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की। शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप जलाकर हुआ। इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र गीत वंदे मातरम का गायन किया। इस बीच मंचासीन अतिथि अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किए गए। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष के उपलब्धि को संकल्प से सिद्धि की और बढ़ता हुआ एक मजबूत कदम बताया। कहा कि हमारी सरकार ने 11 सालों में देशवासियों को कई अहम सौगात दिए गए हैं। इस वर्तमान समय में सबसे बड़ा उदाहरण चिनाव नदी पर बन...