मोतिहारी, सितम्बर 16 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के साथ साथ हर मध्यम वर्गीय परिवार की थाली से टैक्स का बोझ हटाया है। गेहूं, चावल व आटा पर कांग्रेस वर्षों तक टैक्स वसूलती रही पीएम मोदी ने सब पर शून्य प्रतिशत जीएसटी कर दिया है। यह बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि विपक्ष सालों तक केवल गरीबी हटाओ के नारे देता रहा और भारी भरकम टैक्स वसूलता रहा। श्री कुंतल ने कहा कि अब बच्चों का दूध महंगा नहीं पड़ेगा। कांग्रेस के ज़माने में दूध पर भी टैक्स लगता था। पीएम मोदी ने उसे पूरी तरह शून्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीब ही नहीं हर मध्यम वर्गीय परिवार की थाली से टैक्स का बोझ हटाया है। प्रदेश प्रवक्ता श्री कुंतल ने कहा कि विपक्...