नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने मंगलवार को 24,634 करोड़ रुपये की चार प्रमुख रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि इससे देश के तीन राज्यों के 18 जिलों को कवर किया जा सकेगा। यह पर्यटन क्षेत्र के लिए भी फायदेमंद प्रोजेक्ट है।ये 4 परियोजनाएं हैं शामिल वर्धा - भुसावल : तीसरी और चौथी लाइन - 314 किलोमीटर (महाराष्ट्र) गोंदिया - डोंगरगढ़ : चौथी लाइन - 84 किलोमीटर (महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़) वडोदरा-रतलाम: तीसरी और चौथी लाइन - 259 किलोमीटर (गुजरात, मध्य प्रदेश) इटारसी - भोपाल - बीना: चौथी लाइन - 237 किलोमीटर (मध्य प्रदेश)18 जिलों को कवर करने वाली परियोजनाएं ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों को कवर कर...