नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस बार विशाखापट्टनम में योगाभ्यास करेंगे। उनके साथ इस बार करीब पांच लाख लोग भी योग करेंगे। योग दिवस के आयोजन का एक दशक पूरा हो गया है, जिसके उपलक्ष्य में इस बार का आयोजन सबसे बड़ा होगा। आंध्र प्रदेश सरकार इसके लिए जोर-शोर से तैयारी में जुटी है। इस बार योग दिवस की थीम है 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग। आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव और आयुष सचिव राजेश कोटेचा ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री विशाखापट्टनम में 21 जून की सुबह 6.30-7.30 के बीच योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री...