शामली, जून 12 -- भाजपा कार्यलय पर केंद्र में मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मोहित बेनीवाल ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मोहित बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत 'अमृत काल में प्रवेश कर चुका है और 2047 तक "विकसित भारत" के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। मोहित बेनीवाल ने कहा कि विकसित भारत कोई मात्र योजना नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक पुनर्जागरण का युग है। यह सपना है कि भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो,चाहे वह रक्षा हो, तकनीक हो, कृषि हो या शिक्षा,उन्होंने कहा कि विगत 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए दर्जनों योजनाएं सफलतापूर्वक लागू कीं आतंकवाद और भ...