अररिया, सितम्बर 10 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया के जीरो माइल गुलाबबाग शीशाबाड़ी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा ने पूरी ताक़त झोंक दी है। जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों के बीच निमंत्रण कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही भारी संख्या में सभा में पहुँचने का आह्वान किया जा रहा है। दिलीप पटेल ने बताया कि अररिया जिले से लगभग एक लाख लोग इस सभा में शामिल होंगे। इसके लिए संगठन के कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत, जोगबनी से वंदे भारत और चेन्नई तक अमृत भारत ट्रेन का परिचालन, अररिया-गलगलिया नई र...