बीजिंग, अगस्त 8 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं। इसको लेकर चीनी मीडिया में प्रतिक्रिया आने लगी हैं। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इसको लेकर संपादकीय लिखा है। इसमें उसने नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा को लेकर हिंदुओं की कहावत का जिक्र किया है। अखबार लिखता है कि समय आ गया है कि अब ड्रैगन और हाथी एक साथ डांस करें। ग्लोबल टाइम्स ने जिस अंदाज में इस संपादकीय को लिखा है उससे यही संकेत मिलता है कि चीन पीएम मोदी की यात्रा को लेकर उत्साहित है। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप को एक तरह का संकेत भी दिया गया है। हालांकि अखबार ने मोदी की यात्रा को लेकर कुछ संशय भी जाहिर किए हैं। चीन यात्रा का स्वागतग्लोबल टाइम्स के संपादकीय का शीर्षक है, 'मोदी की चीन यात्रा की खबरों पर क्यों हैं दुनिया भर की नजरें।' चीनी अखबार ने आगे लिखा है कि...