नई दिल्ली, अगस्त 18 -- सरकार छोटी कारों पर लगने वाले जीएसटी में भारी कटौती कर सकती है। अभी इन पर 28% जीएसटी और 1% अतिरिक्त कर (सेस) लगता है। नए प्रस्ताव के अनुसार, 4 मीटर से छोटी और 1200 सीसी तक इंजन वाली पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी कारों पर अब सिर्फ 18% जीएसटी लग सकता है। इससे इन कारों की कीमतों में काफी कमी आएगी।बड़ी कारों और एसयूवी पर भी कमी, पर ज्यादा टैक्स वहीं बड़ी कारों और एसयूवी पर भी टैक्स घटेगा, लेकिन वे अभी भी महंगी रहेंगी। इन पर 40% का "विशेष दर" लगाने का प्रस्ताव है। फिलहाल इन पर जीएसटी और सेस मिलाकर 43% से 50% तक टैक्स है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाला 5% जीएसटी वैसे ही रहने की उम्मीद है।मोदी ने किया दिवाली की सौगात का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के भाषण में जीएसटी में आमूलचूल बदलाव की घोषणा...