मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पहाड़चक सिमरा गांव के समीप मंगलवार सुबह वृद्ध बिंदेश्वर राय बूढ़ी गंडक नदी में डूब गए। वह पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के रहने वाले हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ तरुण कुमार ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाया। टीम ने देर शाम तक नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। सीओ ने बताया कि बुधवार को पुनः डूबे वृद्ध की खोज में अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...