मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मोतीपुर। मंसूरपुर बोअरिया गांव में आग लगने से 11 घर जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। अग्नि पीड़ितों में भारती कुंवर, मंजू देवी, मीना देवी, विशुनी दास, देवी दास, इंदु देवी, राजू दास, सुनीता देवी, रानी देवी, संगीता देवी, विंदेश्वर दास शामिल हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि सभी लोग भोजन करने के बाद सो गए। अचानक लगी में 11 घर जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। अग्नि पीड़ित धर्मेंद्र दास ने बताया कि अगले माह उनकी बहन की शादी होनी है। शादी के लिए रखे गए गहने, कीमती कपड़े और नकद 60 हजार जल गया। मुखिया बच्चेलाल पासवान ने पीड़ित परिवारों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री मुहैया कराई।

हिंदी ...