मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मोतीपुर, हिसं। मोतीपुर के रतनपुरा गांव के समीप हाईवे पर स्थित एक भवन में बुधवार को डाक चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सहायक डाक अधीक्षक (वेस्ट) नटवर लाल ने बताया कि चौपाल में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का नि:शुल्क आधार कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डाक बचत बैंक संबंधित खाते (पीएलआई), ग्रामीण डाक जीवन बिना समेत अन्य लाभकारी योजना की जानकारी दी जाएगी। बताया कि डाक चौपाल के मुख्य अतिथि मुख्य डाक महाअध्यक्ष उतरी परिक्षेत्र पवन कुमार होंगे। श्रीलाल मंगलवार को कार्यक्रम स्थल निरीक्षण करने के बाद ग्रामीण पोस्ट मास्टरों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...