मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। पिछले वर्ष 15 नवंबर को मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में आग में जलने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत मामले में कोर्ट ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। मृतकों के एक संबंधी मनोज कुमार के परिवाद की सुनवाई के बाद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम पश्चिमी के कोर्ट ने एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच करने का आदेश मोतीपुर थानाध्यक्ष को दिया है। मनोज कुमार ने परिवाद में कहा है कि वह दिल्ली में रहता है। घटना की सूचना पर मोतीपुर पहुंचा था। इस अग्निकांड में उसकी बहन, बहनोई व दो भगिनी सहित अन्य की मौत हो गई थी। उसने मोतीपुर थानाध्यक्ष को इस संबंध में आवेदन दिया था, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। उसने आशंका जताई थी कि नशे की दवा छिड़क कर बेहोश होने पर आग लगाई गई थी। ...