रामपुर, दिसम्बर 30 -- मोतीपुरा गांव निवासी ज्ञानधारी पत्नी लक्ष्मीनारायण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 दिसंबर की सुबह करीब 7:15 बजे पड़ोसी रुपबसंत उर्फ देव पुत्र लाल बहादुर से नाली के पानी को लेकर कहासुनी हुई थी। ज्ञानधारी के अनुसार, करीब आधे घंटे बाद जब वह और उनके पति घर पर अकेले थे, तभी रुपबसंत उर्फ देव गाली-गलौज करते हुए लाठी लेकर घर में घुस आया। उसने आते ही लक्ष्मीनारायण के सिर पर जोरदार वार किया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने ज्ञानधारी के साथ भी मारपीट की, जिससे उन्हें भी चोटें आईं हैं। कोतवाल प्रदीप कुमार मलिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...