आदित्यपुर, जनवरी 23 -- गम्हरिया। प्रखंड कार्यालय से सटे मोती नगर में एक 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सरस्वती पूजनोत्सव के उत्साह में डूबे मोतीनगर में इस घटना के बाद मातम छा गया है। बताया गया कि मृतक परितोष कुमार किसी कंपनी में ठेकेदारी का काम करता था। मोतीनगर में अपने परिवार के साथ रहता था। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक परितोष के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा खोलने पर अंदर परितोष का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। यह दृश्य देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों के अनुसार, परितोष पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। मृतक को पत्नी के अलावा एक लड़की और दो लड़का है। सूचना पाकर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ल...