मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोतीझील स्थित एक मोहल्ले से दो दिन से लापता किशोरी को बरामद किया गया है। फिलहाल उसे थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। किशोरी के परिजनों ने नगर थाने में शिकायत की थी। इसमें मोहल्ले के एक युवक पर बहला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। उसके बाद पुलिस ने आरोपित के घर पर छापेमारी की। युवक फरार मिला। हालांकि दबिश के लिए पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में लिया था। उसे थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच किशोरी बरामद हो गई। उसके बाद पकड़े गए आरोपित के भाई को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। पुलिस की पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह अपने नानी के घर चली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...