मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील में सोमवार की शाम ठंड के कपड़ों की खरीदारी करने आई एक युवती का मोबाइल चोरी हो गया। पीड़िता की पहचान दामोदरपुर निवासी शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। शिवानी मोतीझील में ठंड के कपड़े खरीद रही थीं। इसी दौरान किसी ने भीड़ का फायदा उठाते हुए जैकेट की जेब से मोबाइल निकाल लिया। कुछ देर बाद जब पीड़िता को एहसास हुआ तो उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन मोबाइल का पता नहीं चल सका। घटना के बाद पीड़िता नगर थाना पहुंची और अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...