आगरा, जनवरी 22 -- मोतीगंज क्षेत्र में लापरवाही के कारण स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है। फुटपाथों पर दुकानदारों ने सामान फैलाकर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। इससे राहगीरों को मजबूरन सड़क पर चलना पड़ रहा है। नतीजतन दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। नगर निगम की चेतावनी के बावजूद कई दुकानों पर डस्टबिन नहीं रखी गई हैं। दुकानें साफ करने के बाद कचरा सड़क पर डाल दिया जाता है। इससे बदबू और गंदगी फैल रही है। स्थानीय लोग और ग्राहक परेशान हैं। इसी को लेकर नगर निगम के एसएफआई आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में मोतीगंज क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई। स्पष्ट किया गया कि कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर सामान नहीं रखेगा और हर दुकान पर अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखनी होगी...