मोतिहारी, जून 15 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। चम्पारण के यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने मुजफ्फरपुर से बेंगलुरू, पूना, कोलकाता व अन्य महानगरों तक चलाई जाने वाली सात जोड़ी ट्रेनों के मार्ग वस्तिार की योजना बनाई है। रेलवे ने इसकी कार्य व्यवहार्यता की संभावना तलाशने के लिए पिछले दिनों आंतरिक सर्वेक्षण कराई है। जिसमें मुजफ्फरपुर से चलने वाली सात जोड़ी मेल एक्सप्रेस एवं स्पेशल ट्रेनों के मार्ग वस्तिार की योजना बनी है। रेलवे परिचालन विभाग ने ट्रेनों के मार्ग वस्तिार से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां कर ली है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही नम्नि ट्रेनों के मार्ग वस्तिार के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। इन ट्रेनों के मार्ग वस्तिार की है योजना गाड़ी संख्या 15227/15228 बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर-बेंगलुरू एक्सप्रेस का रक्सौल तक, ट्रेन संख्या 13...