मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मोतिहारी में वांटेड मुजफ्फरपुर के दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को चकिया थाने के हवाले किया गया है। 11 साल पहले 26 अप्रैल 2014 को चकिया में हुई नक्सली वारदात मामले में दोनों हार्डकोर नक्सली वांछित थे। चकिया में नक्सलियों ने गोलीबारी के साथ विस्फोटक से हमला किया था। इसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। एसटीएफ की ओर से बताया गया है कि पारू थाने के चतुरपट्टी गांव निवासी वीरू कुमार उर्फ गुड्डू राम और राजधारी राम को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को उसके घर से सोमवार की देर रात दबोचा गया। नक्सली वीरू कुमार के विरुद्ध पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या सहित नक्सली वारदात के छह केसे दर्ज हैं। नक्सली राजधारी राम ...