मोतिहारी, जून 19 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। वर्ष 2025-26 की निगम क्षेत्र की योजनाओं का वार्ड वार वितरण में अनियमितता की शिकायत पर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से जारी पत्र में सरकार के अवर सचिव राजेश्वर राज ने निविदा संख्या 11 व 12 /25-26 के क्रियान्वयन पर रोक लगाते हुए मामले की जांच का नर्दिेश डीएम को दिया है। मामले में मोतिहारी नगर निगम के वार्ड 18 के पार्षद संजय कुमार जायसवाल उर्फ धीरज जायसवाल ने नगर विकास विभाग को शिकायत की थी। इस संबंध में अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में वार्ड पार्षद संजय कुमार जायसवाल उर्फ धीरज जायसवाल ने बताया कि नगर विकास योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक वार्ड में सड़क-नाली का नर्मिाण कराने के लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है। निगम की सशक्त स्थायी समिति के द्वारा निगम के कुल छियालीस वार्डों ...