पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोगों की निजी जानकारियों को ओपन साइट पर शेयर करने का कनेक्शन राज्य के विभिन्न जिलों तक फैला हुआ है। जैसे- जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, नये खुलासे के साथ नये चेहरे की संलिप्तता सामने आ रही है। मामले के मास्टरमाइंड राकेश कुमार मंडल की गिरफ्तारी के बाद मोतिहारी से एक नाबालिग को पुलिस पूर्णिया लाई थी। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है। इसके बाद पुलिस की जांच में मधुबनी जिले से घटना का कनेक्शन सामने आया है। सदर वन एसडीपीओ ज्योति शंकर ने बताया कि मधुबनी जिले से भी एक नाबालिग की भूमिका सामने आई है। जिसे पूर्णिया लाकर पुलिस पूछताछ किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...