मुरादाबाद, दिसम्बर 22 -- सुरजन नगर में सोमवार को गांधी आश्रम के पास मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निशुल्क चिकित्सा और ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राम रहीम चैरिटेबल आई हॉस्पिटल अगवानपुर मुरादाबाद की ओर से जोली चौहान की देखरेख में लगाया गया। शिविर के माध्यम से 160 मरीजों की आंखों का चेकअप निशुल्क किया गया तथा सभी मरीजों को दवाई का वितरण भी निशुल्क हुआ। आंखों का चेकअप करने वालों में बशीर अहमद, मोहम्मद लतीफ, अफसाना खातून, अमर सिंह, प्रेमवती, माया देवी, ममता रानी, अनुज कुमार, हरिओम सिंह, कलवा सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...