कन्नौज, दिसम्बर 21 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। शंकरा आई हॉस्पिटल, कानपुर तथा संजीवनी हॉस्पिटल छिबरामऊ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आरकेडी पब्लिक स्कूल परिसर, सिकंदरपुर में संपन्न हुआ। जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना और मोतियाबिंद जैसी बीमारियों का समय पर पता लगाना था। शिविर में कुल 120 मरीजों का पंजीकरण हुआ। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सभी मरीजों की गहन जांच की, जिसमें से 20 मरीजों को मोतियाबिंद का पता चला। इन चयनित मरीजों को नि:शुल्क सर्जरी के लिए कानपुर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, वहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा, अन्य नेत्र रोगियों को आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं त...