नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- Moto Book 60 Pro Launched in India: लैपटॉप खरीदने का प्लान है लेकिन बजट टाइट है, तो मोटोरोला का नया मॉडल आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। हम बात कर रहे हैं Moto Book 60 Pro की। कंपनी ने मोटो बुक 60 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। ऑफर में यह 60 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है। नया लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 7 और कोर अल्ट्रा 5 एच-सीरीज प्रोसेसर से लैस है और इसमें बिल्ट-इन एआई फीचर्स भी हैं। यह मबजूती के लिए MIL-STD-810H स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है और इसमें 14-इंच 2.8K OLED डिस्प्ले के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर भी हैं। इसमें 60Wh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि कंपनी ने अप्रैल में भारत में इंटेल कोर 7 240H सीपीयू तक के साथ मोटो बुक 60 लॉन्च किया था। कितनी है प्रो मॉडल की कीमत...