नई दिल्ली, जनवरी 27 -- मोटोरोला का नया फोन आने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 70 Fusion है। कुछ दिन पहले इस अपकमिंग फोन के करीब-करीब सारे स्पेसिफिकेशन लीक हो गए थे। हालांकि, इस लीक में फोन के रेंडर सामने नहीं आए थे। अब YTECHB ने इस फोन के फोटो शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। शेयर किए गए फोटो में फोन के सिल्हाउट (ब्लैक) और कंट्री एयर शेड्स को दिखाया गया है। फोन तीन और कलर - ब्लू, सिर्फ, ओरिएंट ब्लू और स्पोर्टिंग ग्रीन में भी आएगा। ये सभी कलर पैंटोन वैलिडेटेड हैं। रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी नायलॉन और लिनेन इंस्पायर्ड बैक पैनल देने वाली है। दिखने में यह फोन पिछले मॉडल्स से काफी ज्यादा अलग नहीं है। इसमें आपको ग्लॉसी सर्फेस वाला ग्लास मॉड्यूल मिलेगा। वहीं, सिल्हाउट वेरिएंट में कंपनी इसके चारों तरफ ए...