लखनऊ, जनवरी 12 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना में मोटी कमाई का लालच देकर जालसाज ने एक महिला से 1.95 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने आशियाना कोतवाली पुलिस में केस दर्ज कराया है। आशियाना के भदरुख बंगला बाजार निवासी साक्षी तिवारी के मुताबिक नवंबर माह में अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें टेलीग्राम ऐप का लिंक भेजा और निवेश करने पर 5 प्रतिशत कमाई का लालच दिया। झांसे में आकर उन्होंने निवेश कर दिया। शुरुआत में रुपये आनलाइन मिल ही मिल गए, लेकिन बाद में टास्क पूरा करने पर मोटी कमाई का झांसा दिया। जिसके चलते उन्होंने मोटी रकम निवेश कर दी। उन्होंने 1.95 हजार रुपए निवेश कर दिए। लेकिन रुपये वापस नहीं मिले। पीड़िता के अनुसार यह पैसे उससे तीन दिनों में 21 नवंबर से 23 नवंबर तक लिए गए। मुनाफा और निवेश की गई रकम नहीं मिलने पर उन्हें ठगी की ...