हरदोई, मई 28 -- हरपालपुर (हरदोई), संवाददाता। पानी की मोटर में करंट आने से दो बच्चे उसकी चपेट में आ गए। दोनों को परिजनों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया है। फुफेरे भाई का उपचार हो रहा है। हादसे के बाद परिवार में गम का माहौल पैदा हो गया। हरपालपुर थानाक्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी विमलेश का 10 वर्षीय बेटा सत्यम और एक दिन पहले अपनी बुआ के यहां घूमने आए सुरसा थाना क्षेत्र के उदरा पचलाई गांव निवासी नेत्रपाल के 11 वर्षीय बेटा निशांत बुधवार की दोपहर को घर में खेल रहे थे। इस दोरान हाथ-पैर गंदे हो गए। दोनों घर के बाहर लगी पानी की मोटर से हाथ-पैर धोने गए थे। तभी अचानक मोटर में करंट आने से दोनों उसकी चपेट में आ गए। दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। चीख सुनकर परिजनों ने सप्लाई बंद की। इसके बाद दोनों को स...