अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़। वार्ड 68 उस्मानपाड़ा में हाजी जहीर की कोठी के पीछे मंदिर वाली गली के लोग बूंद बूंद को तरस रहे हैं। आरोप है कि चार माह से पानी नहीं मिल रहा है। पार्षद मुत्तलिब ने बताया कि हैंडपंप में मोटर डलवाई गई थी और वहां पर टंकी रखवाई गई थी। जिससे लोगों को पानी मिलता था। लेकिन अब मोटर गिरने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर निगम की ओर सुनवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...