गढ़वा, दिसम्बर 31 -- गढ़वा। चिनिया थानांतर्गत चिखुरा पत्थर गांव निवासी गणेश यादव का पुत्र जितेंद्र यादव मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।घटना के संबंध में जितेंद्र ने बताया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल सवार होकर रंका थाना क्षेत्र के सिगसिगा गांव गया हुआ था। वहां से वापस लौटने के क्रम में सेमरटांड के पास अचानक मोटरसाइकिल के सामने गाय आ गई। उसे बचाने के दौरान उसकी मोटरसाइकिल गाय से टकरा गई। उसके बाद ग्रामीणों ने जितेंद्र के साथ मारपीट की। घटना को देखकर किसी ग्रामीण ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जितेंद्र को ग्रामीणों से बचाकर उसे चिनिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए...