गढ़वा, सितम्बर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-चिनिया मार्ग पर पेसका गांव के पास बुधवार को मोटरसाइकिल व टेम्पो के टक्कर में मोटरसाइकिल व टेम्पो पर सवार 10 लोग घायल हो गए। घायलों में मोटरसाइकिल सवार मेराल थाना क्षेत्र के तीसरटेटूका गांव निवासी बाबूलाल भुइयां का पुत्र जगमोहन भूइयां, राज लाल भूइयां का पुत्र शिव शंकर भूइयां के अलावा टेम्पो पर सवार टेटूका गांव निवासी शीतल भूइयां का पुत्र बिगन राम भूइयां, डंडई के रामधारी पांडेय, तसरार गांव निवासी अजीज अंसारी का पुत्र कुतुबुद्दीन अंसारी सहित अन्य शामिल हैं। उनमें घायल बिगन, जगमोहन, कुतुबुद्दीन, शिव शंकर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में टेम्पो चालक कुतुबुद्दीन ने बताया कि वह गढ़वा से अपने टेम्पो पर आठ सवारी लेकर तसरार गांव जा रहा था। उसी दौरान पेसक...