पूर्णिया, जनवरी 26 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल चोर और दो शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई पेट्रोलिंग के दौरान की गई। जानकारी के अनुसार जलालगढ़ पेट्रोल पंप के समीप संथाली चौक के पास पुलिस को देखते ही एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान सौरा टोला, बिशनपुर निवासी मुन्ना ऋषि के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार वह चोरी की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो रहा था। इस मामले में कांड संख्या 20/26 के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर जलालगढ़ पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब...