गढ़वा, दिसम्बर 21 -- गढ़वा। चिनिया गांव में मोटरसाइकिल के धक्के से एक महिला घायल हो गई। वही मोटरसाइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में चिनिया गांव निवासी रूपेश प्रजापति की पत्नी ललिता देवी और मोटरसाइकिल सवार सुशील कुमार रवि को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में ललिता के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर के पास खड़ी थी। उसी दौरान तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया। मोटरसाइकिल सवार ने बताया कि कोहरा होने के कारण उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। उससे महिला मोटरसाइकिल के चपेट में आ गई। घटना के बाद दोनों को चिनिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...